lions club kanpur आस्था का दीक्षा समारोह

कानपुर - lions club kanpur आस्था द्वारा स्थानीय कानपुर क्लब में , लायंस में नव प्रवेशित् लायन सदस्यों के लिए दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया ।जिसने २१ लायन सदस्यों को लायंस इंटरनेशनल की सदस्यता समाज के प्रति लायंस के कर्तव्य उत्तरदायित्व एवं सेवा की शपथ दिला कर विधिवत ग्रहण करायी गई
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंडलध्यक्ष लायन ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने सदस्यों को इस विश्वव्यापी सेवा संगठन से जुड़ने के लिए शुभकामना दी। कार्यक्रम की दीक्षा अधिकारी पूर्व मंडलध्यक्ष लायन किरण सिंह ने लायन सदस्यों को समाज के प्रति लायंस के उत्तरदायित्व का बोध कराते हुए सदस्यता की शपथ दिलायी । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्व मंडलाध्यक्ष लायन डी पी सिंह ने लायंस के द्वारा किए जा रहे मानव सेवा कार्यों पर प्रकाश डालते हुए नवीन सदस्यों को ज़ोर शोर से लायंस परिवार में कंधा से कंधा मिला कर सेवा कार्य करने हेतु प्रेरित किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन वीणा मिश्र व संचालन लायन एच एस कलसी व लायन रुचि अग्निहोत्री ने किया । प्रमुख रूप से लायन श्याम निगम ,लायन वंदना निगम ,लायन गोपाल तुलसियान ,लायन आईडी भाटिया ,लायन अनिल गुप्ता , लायन लायन आर पी ओमर , लायन शरद अग्निहोत्री, लायन नीरज त्रिपाठी ,लायन सुभाष पुरी लायन डॉ टी एस कालरा लायन एकता खन्ना , लायन अपर्णा टंडन आदि सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।