#पौषपूर्णिमा स्नान पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, पुलिस के विनम्र व्यवहार ने जीता दिल
महाकुंभ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर संगम तट पर भारी भीड़ उमड़ी। पुलिसकर्मियों के कुशल व्यवहार ने श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया।

जैनुल आब्दीन
महाकुंभनगर। #महाकुंभ के पहले स्नान पर्व #पौषपूर्णिमा पर संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मेला प्रशासन के अनुसार सोमवार को शाम चार बजे तक 1 करोड़ 60 लाख लोगों ने गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। श्रद्धालुओं का रेला अनवरत संगम तट की ओर बढ़ता रहा। इस दौरान पुलिस का कुशल व्यवहार चर्चा का विषय रहा। श्रद्धालुओं को राह दिखाने और मदद के लिए तैनात पुलिसकर्मियों ने विनम्रता और सौहार्द्रपूर्ण रवैया अपनाकर श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया।
श्रद्धालुओं की मदद के लिए आगे आई पुलिस
पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व पर पुलिसकर्मी घाटों, पांटून ब्रिज और चौराहों पर मुस्तैद नजर आए। हर जगह पुलिस कर्मी श्रद्धालुओं की मदद के लिए आगे आते रहे। बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांगों की मदद के लिए भी पुलिस ने सहायता के हाथ बढ़ाए। श्रद्धालुओं ने भी योगी सरकार की पुलिस के इस कुशल व्यवहार की सराहना की और भरोसा जताया।
महाकुंभ पुलिस को दी गई है खास ट्रेनिंग
इस बार महाकुंभ में पुलिसकर्मियों को बिहेवियर ट्रेनिंग देकर तैनात किया गया है। परेड स्थित पुलिस लाइन में पिछले दो महीने से लगातार पुलिसकर्मियों को कुशल व्यवहार की ट्रेनिंग दी गई है। इसी का परिणाम है कि पुलिसकर्मी हर किसी की मदद मुस्कुराकर करते नजर आए। चाहे पांटून ब्रिज पर एंट्री और एग्जिट की जानकारी हो या सेक्टर की लोकेशन, श्रद्धालुओं की हर शंका का पुलिस ने सौम्यता से समाधान किया।
चौराहों और घाटों पर कड़ी सुरक्षा
पहले स्नान पर्व पर भारी भीड़ के मद्देनजर हर चौराहे पर पुलिस सहायता बूथ स्थापित किए गए। घाटों पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस के वॉच टावर से हर गतिविधि पर नजर रखी गई। एसएसपी महाकुंभ राजेश द्विवेदी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद है। घाटों और पांटून ब्रिज पर पुलिस का लगातार तैनात रहना और श्रद्धालुओं की हर संभव मदद करना सुरक्षा का मुख्य उद्देश्य है।
What's Your Reaction?






