नहरों की टेल तक पानी अवश्य पहुॅचे-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय के सभागार में बैठक हुई

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय के सभागार में वर्ष 2024-25 में नहरों में पानी की उपलब्धता एवं नालों की सफाई की कार्ययोजना के अनुमोदन के संबंध में बैठक हुई।
बैठक में अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड अरविंद वर्मा ने बताया कि 19 जून को जिले की नहरों में पानी आना शुरू हो जाएगा, जिससे किसानों की पानी की समस्या दूर हो जाएगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि नहरों के टेल तक पानी पहुंचे इस पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा नाला सफाई कार्य का मौके पर स्थलीय निरीक्षण करने के बाद ही भुगतान किया जाये।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में नालों की सफाई की कार्ययोजना को मंजूरी दी गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहरा, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड अरविंद वर्मा सहित अन्य खंडों के संबंधित अधिकारी/सहायक उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






