खत्री समाज सदैव बीजेपी को अपना आशीर्वाद दिया है:नीरज
जैनुल आब्दीन प्रयागराज। खत्री समाज के द्वारा लक्ष्मी नारायण मंदिर अतरसुया में भाजपा इलाहाबाद लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के समर्थन में सभा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने कहा कि खत्री समाज ने सदैव भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद दिया है और इस बार फिर सुशासन का और विकास का कमल खिलाएं जिससे विकसित भारत का निर्माण का मोदी का विजन पूरा किया जा सकें।इस अवसर पर खत्री समाज ने इस बार 400 पार तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का संकल्प लिया।मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि मेजा विधानसभा मंडल दिधिया में प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के द्वारा जनसंपर्क एवं जन संवाद कर विजय का आशीर्वाद मांगा।
सभा में खत्री समाज के अध्यक्ष नीरज मेहरोत्रा,महिला अध्यक्ष रीना कपूर,पूर्व अध्यक्ष कुंवर टंडन,पार्षद नीरज टंडन,पार्षद साहिल अरोरा,राजेश केसरवानी,पार्षद ओपी द्विवेदी,पार्षद अभय मेहरोत्रा,मनु कक्कड़,अतुल खन्ना,शिखा खन्ना, मोहन टंडन,सुमित वैश्य,विश्वास श्रीवास्तव आदि रहे।