जनता दरबार में कहा स्वागत नहीं काम बताइए (भोले)

कानपुर - कानपुर अकबरपुर लोकसभा सांसद देवेंद्र सिंह भोले के कार्यालय पर आए कार्यकर्ताओं ने जब उनका स्वागत करनाचाहा तो भोले ने स्वागत नहीं काम बताइए कहकर उनका ही मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया। कार्यालय पर अकबरपुर लोकसभा ही नहीं लोकसभा के बाहर से भी आए लोगों के कार्यों का निष्पादन पत्र लिखकर व संबंधित अधिकारियों को फोन कर सांसद भोले द्वारा किया जाता रहा। सांसद भोले के मीडिया प्रभारी अशोक सिंह दद्दा ने बताया सांसद का मानना है भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं भाजपा के विचारधारा वाले लोगों ने अपने अथक परिश्रम से भाजपा के पझ में माहौल बनाकर अपने मताधिकार का भाजपा के पक्ष में उपयोग कर मुझे सांसद बनाकर जो ताकत प्रदान कर स्वागत किया है, वही असली स्वागत है। उसका मैं आभारी हूँ। अब मेरी जिम्मेदारी है जिन लोगों ने मुझे सांसद बनाकर जो अधिकार मुझे प्रदान किए हैं उन अधिकारों का उपयोग जनहित में अपने कार्यकर्ताओं व लोगों के लिए करूं। सांसद भोले का मानना है मेरे द्वारा जब किसी कार्यकर्ता या व्यक्ति का कार्य होता तो मुझे उतनी ही प्रसन्नता प्राप्त होती है जितनी एक कार्यकर्ता के द्वारा मेरा स्वागत करने पर उसे मिलती है। दद्दा ने बताया सांसद भोले रविवार को तो जनता दरबार लगाते ही हैं उसके अलावा जब भी कानपुर में रहते हैं कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या लेकर उनसे मिल सकता है।
What's Your Reaction?






