आज मनाई गई अक्षय तृतीया
लखनऊ। आज अक्षय तृतीया एवं परशुराम जयंती के पावन अवसर पर धर्म रक्षा संघ एवं चौक समाचार पत्र वितरक समिति के

तत्वावधान में संतोषी माता मंदिर चौक में आचार्य उमेश पाठक एवं पंडित शिवम् तिवारी ने परशुराम भगवान का पूजन अर्चन सम्पन्न कराया । इस अवसर पर सुनील मिश्रा (नगर उपाध्यक्ष) भाजपा,अनुराग मिश्र (पार्षद )आचार्य राजेश कुमार शुक्ल ,प्रदीप कुमार वर्मा,विष्णू अवस्थी, अवधेश शुक्ला,ऋषी शुक्ल, पंडित नीरज अवस्थी,पंकज गुप्ता,अंकुर दीक्षित , गोपाल नाथ शर्मा,संजीव झिंगरन जी और सभी सनातन प्रेमियों ने सहभागिता की, और भक्तों द्वारा प्रसाद वितरण भी किया गया।