बूथ पर महिलाओं युवाओं की जिम्मेदारी बढाई, बेरोजगारी, महंगाई से जनजागरण कर मतदाताओं का आकलन होगा - फजल महमूद
मोहित पाण्डेय कानपुर - लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सीसामाऊ विधानसभा क्षेत्र के बूथ प्रभारियों, वार्ड अध्यक्षों, सेक्टर तथा जोनल प्रभारियों की बैठक दिन में 3:00 बजे सपा महानगर अध्यक्ष फज़ल महबूब की अध्यक्षता में नवीन मार्केट सपा कार्यालय में आरंभ हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए सपा महानगर अध्यक्ष फज़ल महमूद ने कहा कि सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र की दो चुनाव तैयारी समिति गठित कर दी है बूथ समिति गठित करके अंतिम रूप देंगे। इसके बाद बूथ प्रभारियों तथा बीएलओ सम्मेलन होगा। सम्मेलन की तैयारी आरंभ कर दी गई है, राष्ट्रीय नेताओं की तिथियां मिलते ही घोषणा कर दी जाएगी।
अध्यक्ष फज़ल महमूद ने कहा कि बूथों पर महिलाओं और युवाओं को विशेष जिम्मेदारी सौंप गई है तथा प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं से संपर्क अभियान, महंगाई, बेरोजगारी तथा छोटे दुकानदारों को बहुराष्ट्रीय कंपनियों के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
बैंठक मे प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू, आसिफ क़ादरी, वरुण जयसवाल, अनवर अली पप्पू मिर्जा, फखरे आलम,जीतू कैथल,संजय निषाद, मो सगीर, अरविंद यादव, हासिम मंसूरी, अर्पित यादव, अरमान खान, कुलवंत सिंह, आजाद आलम, सुजीत शाह, अल्तमस सिद्दीकी, अबु हुरैरा,डा.रामू,ब्रजलाल यादव, अजय श्रीवास्तव,आसिफ सिद्दीकी,जसवेंद्र निषाद आदि लोग मौजूद रहे
What's Your Reaction?






