महेंद्र नाथ सिंह बने ग्रामीण पत्रकार संघ के नए नेतृत्व की पहचान
वाराणसी में हुए चुनाव में महेंद्र नाथ सिंह प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित, पत्रकारों की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ।

(आर.एल.पाण्डेय)
वाराणसी । उत्तर प्रदेश की पत्रकारिता जगत में एक नई लहर की शुरुआत रविवार को वाराणसी के तेलियाबाग स्थित पटेल धर्मशाला से हुई, जहां ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी के चुनाव ने नए नेतृत्व को जन्म दिया। इस चुनाव में प्रदेशभर के पत्रकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और संगठन की बागडोर एक नई टीम को सौंपी।
सुबह 9 बजे से शुरू हुई चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और लोकतांत्रिक परंपराओं का पूर्ण पालन किया गया। नामांकन से लेकर मतगणना तक हर चरण को निर्वाचन अधिकारियों डॉ. के एन राय और हरिद्वार राय ने बखूबी संपन्न कराया। कुल 310 मतों में से 254 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो संगठन के प्रति बढ़ते जुड़ाव और विश्वास का प्रतीक है।
अध्यक्ष पद के लिए हुए कड़े मुकाबले में महेंद्र नाथ सिंह ने वर्तमान अध्यक्ष सौरभ कुमार को 71 मतों से पराजित कर एक नया इतिहास रच दिया। महेंद्र सिंह को कुल 171 मत प्राप्त हुए जबकि सौरभ कुमार को 100 मत मिले। यह जीत केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि संगठन में बदलाव और नवदृष्टि की मांग का प्रतीक है।
इसके अलावा अन्य पदों पर भी महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिले। उपाध्यक्ष पद पर कैप्टन वीरेंद्र सिंह, रामनरेश चौहान और ओमप्रकाश द्विवेदी को निर्वाचित घोषित किया गया। महामंत्री के रूप में डॉ. संजय कुमार द्विवेदी, केजी गुप्ता और नरेश पाल सिंह चुने गए, जिनसे संगठन को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद की जा रही है।
कुछ पदों पर निर्विरोध निर्वाचन भी हुआ, जिसमें प्रदेश सचिव नागेश्वर सिंह, ऑडिटर हौसिला प्रसाद त्रिपाठी, संगठन मंत्री अजय भाटिया समेत कार्यकारिणी के अन्य 5 सदस्यों का नाम शामिल है। यह निर्विरोध निर्वाचन संगठन के भीतर समरसता और एकता का प्रमाण है।
प्रदेश भर के 60 जिलों से आए जिलाध्यक्षों और वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी ने इस चुनाव को ऐतिहासिक बना दिया। चुनाव परिणामों के बाद संगठन में एक नई उम्मीद जगी है कि पत्रकारों की समस्याओं और अधिकारों की लड़ाई को अब और मजबूती से लड़ा जाएगा।
नव-निर्वाचित अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह ने जीत के बाद कहा कि वे संगठन को हर स्तर पर सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और पत्रकारों की आवाज़ को सरकार और समाज के सामने प्रभावी रूप से रखने का काम करेंगे।