सफाई,सडक निर्माण व बिजली से संबंधित समस्या को लेकर एआईएमआईएम पार्टी ने धौलाना एसडीएम को सौपा ज्ञापन

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी धौलाना विधानसभा-58 के पदाधिकारीयो ने  उपजिलाधिकारी धौलाना को 3 मागो को लेकर ज्ञापन दिया  और ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया

सफाई,सडक निर्माण व बिजली से संबंधित समस्या को लेकर एआईएमआईएम पार्टी ने धौलाना एसडीएम को सौपा ज्ञापन
सफाई,सडक निर्माण व बिजली से संबंधित समस्या को लेकर एआईएमआईएम पार्टी ने धौलाना एसडीएम को सौपा ज्ञापन

हापुड - जनपद हापुड में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी धौलाना विधानसभा-58 के पदाधिकारीयो ने  उपजिलाधिकारी धौलाना को 3 मागो को लेकर ज्ञापन दिया  और ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि मसूरी गुलावठी रोड ग्राम पिपलेडा जहां साप्ताहिक बाजार लगता है वहां पर नालो की सफाई न होने के कारण ग्राम पिपलेडा का पानी रोड पर आ रहा है जिसके कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है और सड़क में गहरे लंबे गड्ढे बन गए हैं जिससे आने वाले व्यक्तियों की आए दिन गाड़ी फंस जाती है काफी दुर्घटना भी हो गई है वहां के लोगों को रहने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लोग बीमारी से पीड़ित है  सड़क खराब होने के कारण स्कूल के बच्चे समय पर नहीं पहुंच पाते हैं।

मसूरी गुलावठी रोड को जल्द से जल्द बनवाई जाए ओर ग्राम पिपलेडा के पानी की निकासी कराई जाए, मसूरी से गुलावठी के लिए इलेक्ट्रॉनिक बस का संचालन किया जाए जिससे क्षेत्र वासियों को राहत मिल सके और क्षेत्र की बिजली की कटौती को पूर्ण किया जाए और उपजिलाधिकारी ने आस्वासन दिया के 18 सितंबर 2023 को समय 12:00 सभी  पीडी ग्राम प्रधान व प्रशासनिक  अधिकारी उपस्थित होकर नालो पर हुए अतिक्रमण को हटवा कर पानी की निकासी व रोड़ की मरम्मत होगी  ज्ञापन देने वालो में सदाकत अली राणा धौलाना विधानसभा अध्यक्ष,नेताजी साजिद,  जावेद चौधरी,,डॉ नजर,मोo* *जफर मो0 ग्राम अध्यक्ष नाहल,सलमान विधानसभा महासचिव,ज़िकरिया महासचिव,इकराम ठेकेदार सचिव,आस मो0 सचिव,
हारून,नफीस,सलमानी,शाहआलम,अब्दुल चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।