पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के लिए प्रशासन ने रूट डायवर्जन लागू किया
प्रयागराज में पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के दौरान रूट डायवर्जन लागू किया गया है। महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग स्थल और पैदल मार्ग की जानकारी।

जैनुल आब्दीन
प्रयागराज : पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के दौरान महाकुंभ मेला क्षेत्र में रूट डायवर्जन लागू किया गया है। यह रूट डायवर्जन शनिवार रात 8 बजे से प्रभावी हो गया है, और 15 जनवरी रात 8 बजे तक अथवा भीड़ समाप्ति तक जारी रहेगा। इस दौरान सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा, सिवाय प्रशासनिक और चिकित्सीय वाहनों के। श्रद्धालुओं के वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़े किए जाएंगे, जिनका विवरण निम्नलिखित है:
जौनपुर से आने वाले वाहन: चीनी मिल पार्किंग, सूरदास पार्किंग, समयामाई मंदिर कछार पार्किंग
वाराणसी से आने वाले वाहन: महुआ बाग थाना पार्किंग, झूसी रेलवे स्टेशन पार्किंग, ज्ञान गंगा घाट पार्किंग
मिर्जापुर से आने वाले वाहन: देवरख उपरहार पार्किंग, गजिया पार्किंग, टेंट सिटी पार्किंग
रीवा-बांदा-चित्रकूट से आने वाले वाहन: नवप्रयागम पार्किंग, एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट पार्किंग, महेवा पूरब-पश्चिम पार्किंग
कानपुर-कौशांबी से आने वाले वाहन: काली एक्सटेंशन पार्किंग, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज मैदान
लखनऊ-प्रतापगढ़ से आने वाले वाहन: गंगेश्वर महादेव पार्किंग, बक्शी बाँध पार्किंग
सभी श्रद्धालु इन पार्किंग स्थलों पर अपने वाहन खड़ा करके, पैदल मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे। प्रशासन द्वारा पैदल मार्ग की विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालु संगम क्षेत्र तक सुरक्षित पहुंच सकें।
प्रमुख स्नान पर्व के दिनों में अक्षयवट दर्शन के लिए मार्ग बंद रहेगा। यह कदम मेला क्षेत्र में सुरक्षा और व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए उठाया गया है, ताकि लाखों श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के पर्व में भाग ले सकें।
What's Your Reaction?






