जनपद के किसानों के खेतों की सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु शारदा सहायक नहर में पुनःछोड़ा गया पानी 

फ़रवरी 19, 2024 - 22:15
 0  131
जनपद के किसानों के खेतों की सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु शारदा सहायक नहर में पुनःछोड़ा गया पानी 
जनपद के किसानों के खेतों की सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु शारदा सहायक नहर में पुनःछोड़ा गया पानी 

आनन्दी मेल सवांददाता
अंबेडकर नगर - जनपद में सिंचाई खण्ड टांडा एवं सिंचाई खण्ड अयोध्या की नहरों की सिल्ट सफाई रबी फसली 1431 के पूर्व कराई गई,कुल लंबाई 549.93 किमी0 में कुल 131 नहरों की सिल्ट सफाई कार्य संपन्न कराया गया है और सिल्ट सफाई कार्य का भौतिक सत्यापन लखनऊ मुख्यालय से गठित विभागीय टीम व जनपद स्तरीय टीम एवं विभागीय अधिकारियों तथा माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया,सत्यापन के दौरान जनपद के सम्मानित जनप्रतिनिधियों ने कराए गए सिल्ट सफाई कार्य को सराहा,सत्यापन उपरांत नहरों का संचालन प्रारंभ है ,चौधरी चरण सिंह टांडा पंप नहर दिनांक 16.02.2024से पुनःनिरंतर संचालित है, शारदा सहायक नहर के किमी0 104 से निकली दरियाबाद शाखा एवं दरियाबाद शाखा के किमी0 76 से निकली  फैजाबाद ब्रांच भी पुनः दिनांक 16.02.2024 से 1400 क्यूसेक से संचालित है,फैजाबाद ब्रांच टेल किमी0 126.200 पर का पानी भी शिब्लीपुर हेड,अंबेडकर नगर जनपद में पहुंच गया है और पानी लगातार अपस्ट्रीम से बढ़ रहा है किसानों के खेतों की सिंचाई सुविधा हेतु आज  दिनांक 19.02.2024 सुबह 8.00 बजे फैजाबाद ब्रांच में पानी  और बढ़ाया गया है तथा दिनांक 19.02.2024 प्रातः और पानी दरियाबाद शाखा से बढ़ाया गया है उक्त बढ़ा हुआ पानी कल दिनांक 20.02.2024 से जनपद अंबेडकर नगर सीमा पार कर जनपद आजमगढ़, मऊ ,बलिया आदि जनपदों की सिंचाई हेतु बढ़ा हुआ पर्याप्त पानी मिलेगा जिससे जनपद अंबेडकर नगर के समस्त किसानों को सिंचाई हेतु कुल 1400 क्यूसेक पानी फैजाबाद ब्रांच में चलाया जा रहा है जिससे समस्त नहरों में पानी उपलब्ध हो सकेगा और निरंतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध रहेगी व लगातार नहरों में और बढ़ा हुआ पानी उपलब्ध  बना रहेगा ,जनपद अंबेडकर नगर में नहरों द्वारा सिंचाई का लक्ष्य 38000 हेक्टेयर है,जिससे जनपद अंबेडकर नगर के लगभग 52000 लाभान्वित होंगे और टांडा मुख्य नहर,टांडा समांतर नहर,जहांगीर गंज राजवाहा,पौसारा राजवाहा,पिडोरिया राजवाहा,बांदीपुर राजवाहा आदि नहरों में पानी  की वांछित मात्रा में उलब्धता बनी रहेगी,

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow