जन शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में कौशल दीक्षान्त समारोह का आयोजन

#ambedkarnagarnews

जन शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में कौशल दीक्षान्त समारोह का आयोजन
जन शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में कौशल दीक्षान्त समारोह का आयोजन

आनन्दी मेल सवांददाता
अम्बेडकर नगर - जन शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में कौशल दीक्षान्त समारोह का आयोजन विशाल मैरिज लॉन रगड़गंज में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश वर्मा रहे। अध्यक्षता उ0 प्र0 कौशल विकास मिशन की एम आई एस नीरज सिंह द्वारा की गयी। विशिष्ट अतिथि के रूप में एम आई एस विवेक कुमार मिश्रा व महात्मा गांधी नेशनल फेलो मोहित सिंह रहे। सर्व प्रथम मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया निदेशक अरुण कुमार शाही द्वारा सभी अतिथियों को बैच लगाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात अंजू व सुषमा द्वारा सरस्वती वंदना एंव स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में मुख्य अतिथि द्वारा सफल अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र  वितरित किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप सभी ने जो व्यवसायिक प्रशिक्षण प्राप्त किया है वह तभी सफल होगा जब आप स्वरोजगार के लिये स्वयं को तैयार करेंगी। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुये शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने उदबोधन में संस्थान द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम की प्रशंसा की । फेलो रहे मोहित सिंह ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में वृस्तृत चर्चा की। अतिथि विवेक कुमार मिश्रा ने कौशल योजना से जुड़ी जानकारी प्रशिक्षणार्थियों से साझा की । तत्पश्चात संस्थान के निदेशक अरुण कुमार शाही ने कहा कि आज के समय में महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से आगे हैं , उन्होंने संस्थान के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। 

उक्त अवसर पर दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण योजना के एम आई एस नीरज सिंह , समाज सेवी सुरजीत वर्मा, रामतिलक वर्मा, सभासद प्रतिनिधि राजेश मौर्या, संतोष वर्मा सहित संस्थान के चेतन सक्सेना, शम्भू लाल मौर्या, राकेश कुमार शर्मा, शैलेश कुमार, नीरज दूबे अनुदेशिका पुष्पलता वर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।