World Breastfeeding Week विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर महिलाओं को किया जागरूक

विश्व स्तनपान सप्ताहा के अवसर पर विशेष शिविर का आयोजन

World Breastfeeding Week विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर महिलाओं को किया जागरूक
World Breastfeeding Week विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर महिलाओं को किया जागरूक

हापुड़ - जनपद हापुड़ न्यायालय द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधि करण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के प्रपत्र के अनुपालन में तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रविन्द्र कुमार प्रथम के निर्देशन में विश्व स्तनपान सप्ताहा के अवसर पर विशेष शिविर का आयोजन राजकीय महिला चिकित्सालय, कोठी गेट, जनपद हापुड़ की मीटिंग  हॉल में किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़  छाया शर्मा , मुख्य चिकित्सा  अधिकारी , डा ० सुुनिल कुमार के साथ ही साथ महिला स्वास्थ्य सलाहा कार  प्रेरणा शर्मा आदि व महिलाएं उपस्थित रहीं ।

वहीं अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,हापुड़ द्वारा उपस्थित महिलाओं को बताया गया कि प्रत्येक 01 अगस्त से 07 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मानाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य स्तनपन प्रवृत्तिवृत्ति को बढ़ावा देना और दुनिया भर के बच्चों की सेहत को बेहतर बनाना है। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा दी जाने वाली निः शुल्क विधिक सहायता एवं  09 सितम्बर को आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी अवगत कराया गया । इसके अतिरिक्त उपस्थित महिला स्वास्थ्य सलाहाकार प्रेरणा शर्मा भी बताया गया कि नवजात शिशु को मॉ का पहला दुध पिलाया जाना  क्यों आवश्यक है व स्तनपान करा ते समय मॉ क्या क्या सावधा नियां बरतनी चाहि ए और कम से कम छह मा ह तक शिशु को केवल स्तन का दुधदु ही पिलाया जाना चाहिए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी  सुनील कुमार द्वारा महिलाओं को स्तनपान के बारें में बताया तथा पोषण संबंधी पर्याप्त और सुरक्षित पूरक खाध पदार्थ दिए जाएं और दो साल या उससे अधिक उम्र तक स्तनपान जारी रखा जाए व अन्य बिमारियों मलेरिया , डिपथीरियां , स्तन कैंसर आदि के बारे में जागरुक किया । कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से अंकित कुमा र व अरवि न्द उपस्थित रहे।