वुडबाइन गार्डेनिया स्कूल के छात्र छात्राओं ने लहराया परचम
(संजय शुक्ला) कानपुर - हाईस्कूल का परिणाम 100 प्रतिशत, तीन विद्यार्थियों के कप्यूटर विषय में 100 अंक, गणित में तीन बच्चों के 99 अंक तथा सोशल स्टडीज़ में अधिकतम प्राप्तांक 99 इण्टरमीडिएट में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा दक्ष सेंगर टॉपर, दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमशः देवांश चतुर्वेदी व सार्थक सिंह कानपुर।

सीबीएसई बोर्ड का कक्षा 10 व कक्षा 12 का रिजल्ट आज घोषित हो गया। वुडबाइन गार्डेनिया स्कूल के विद्यार्थियों ने कक्षा 10 व कक्षा 12 में हर साल की तरह इस बार भी अपनी मेधा का परिचय देते हुए न सिर्फ विद्यालय का नाम रोशन किया बल्कि अपने उज्जवल भविष्य की आधारशिला भी रख दी। कक्षा-12 के परिणाम में सर्वाधिक अंक दक्ष सेंगर ने प्राप्त किये जिसका ओवरऑल परसेन्ट 98.2 था। जबकि विषयवार उनका भौतिकी में 99, रसायन विज्ञान 100, गणित 98, कम्पयूटर 99, अंग्रेजी 95 रहा।
वहीं दूसरे स्थान पर देवांश चतुर्वेदी रहे जिनका ओवरऑल परसेन्ट 97.4 था, वही विषयवार उनके भौतिकी में 94, रसायन विज्ञान 98, गणित 97, फिजिकल एजूकेशन 98, अंग्रेजी 95 अंक रहे। इस तरह इन दोनों विद्यार्थियों ने विद्यालय में प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल किया। सार्थक सिंह का ओवरऑल परसेंट 94.4 रहा है और ये सभी विद्यार्थी साइंस संवर्ग से हैं। इतना ही नहीं कक्षा 12 के रिजल्ट में तकरीबन 21 से अधिक छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करने में बाजी मारी। विद्यालय की प्रधानाचर्या श्रीमती सुमिता मुखर्जी ने उत्तीर्ण हुए छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।
What's Your Reaction?






