हनुमान जयंती पर देववन नक्षत्र वाटिका में वृक्षारोपण व वृक्ष भंडारे का आयोजन

हनुमान जयंती के अवसर पर लखनऊ के देववन नक्षत्र वाटिका में स्वामी के.के. जनार्दन नांबियार के नेतृत्व में वृक्षारोपण और वृक्ष भंडारा आयोजित हुआ।

हनुमान जयंती पर देववन नक्षत्र वाटिका में वृक्षारोपण व वृक्ष भंडारे का आयोजन
हनुमान जयंती पर देववन नक्षत्र वाटिका में वृक्षारोपण व वृक्ष भंडारे का आयोजन

लखनऊ। हनुमान जयंती के पावन अवसर पर देववन नक्षत्र वाटिका, लखनऊ में एक विशेष वृक्षारोपण एवं वृक्ष भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व स्वामी के.के. जनार्दन नांबियार ने किया।

इस अवसर पर प्रसिद्ध ओज कवि मुकेश आनंद, तेज कुमार मिश्रा, सत्येंद्र कुमार गुप्ता सहित कई समाजसेवी व पर्यावरण प्रेमी भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर विभिन्न औषधीय एवं छायादार पौधों का रोपण कर पर्यावरण के संरक्षण का संदेश दिया।

कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्ष भंडारा का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी आगंतुकों को पौध वितरण कर उन्हें लगाने और संरक्षित करने का आह्वान किया गया। आयोजन में सहभागिता कर लोगों ने हनुमान जयंती को धार्मिकता और प्रकृति सेवा के संग मिलाकर मनाया।