पायनियर मांटेसरी स्कूल प्रबंधक डॉक्टर ब्रजेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया
आर एल पाण्डेय लखनऊ। गणतंत्र दिवस समारोह पायनियर मांटेसरी स्कूल की सभी शाखाओं में धूम धाम से मनाया गया । सभी शाखाओं में प्रधानाचार्यों ने झंडारोहण किया । पायनियर मोंटेसरी इंटर कॉलेज की एलिडको शाखा में आज 75 वां गणतंत्र दिवस अत्यंत उत्साह पूर्वक मनाया गया।

इस अवसर पर प्रबंधक डॉक्टर ब्रजेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया। शाखा की प्रधानाचार्य शर्मिला सिंह समस्त शिक्षकों शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने इस गौरवपूर्ण दिवस पर राष्ट्रगान गाकर तिरंगे के प्रति अपना सम्मान प्रदर्शित किया। देश भक्ति के गीत गाए गए। 'वंदे मातरम्' एवं “झंडा ऊंचा रहे हमारा “गाकर मातृभूमि के प्रति अपना आधार एवं देश के गौरव की सुरक्षा की कामना व्यक्त की गई।
विद्यार्थियों ने अपने भाषण द्वारा यह व्यक्त किया कि देश के भावी कर्णधारों के हाथों में देश की स्वतंत्रता, एकता एवं अखंडता पूर्णतया सुरक्षित है। देश भक्ति पर आधारित विभिन्न नृत्य भी प्रस्तुत किए गए। नन्हे मुन्ने बच्चों के हाथों में लहराते तिरंगे अद्भुत छटा प्रस्तुत कर रहे थे।
इस अवसर पर प्रबंधक डॉक्टर बृजेंद्र सिंह जी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि देश की सुरक्षा एवं प्रगति हम सभी का दायित्व है और इसका एकमात्र उपाय है अपना कार्य ईमानदारी से करना। उन्होंने कहा कि भारतीय गणतंत्र विश्व का सबसे जीवंत गणतंत्र है। प्रधानाचार्य शर्मिला सिंह ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों की प्रशंसा की कि उनमें देश प्रेम की भावना जीवंत है।
कार्यक्रम के अंत में सभी को मिष्ठान वितरण किया गया।
What's Your Reaction?






