राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों की हुई बेसिक ट्रेनिंग दी गई

मार्च 3, 2024 - 15:21
 0  23
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों की हुई बेसिक ट्रेनिंग दी गई
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों की हुई बेसिक ट्रेनिंग दी गई

अजय सिंह

बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा शनिवार को कार्यक्रम अधिकारियों को बेसिक ट्रेनिंग दी गई। कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से स्वयंसेवियों में  राष्ट्र-निर्माण एवं सामुदायिक सेवा का भाव जागता है। एनएसएस के लक्ष्य एवं कार्यक्रमों के बारे में बताते हुए उन्होंने कार्यक्रम अधिकारियों से उत्साह एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

विशिष्ट अतिथि प्रो. साहेब दूबे, पूर्व कार्यक्रम समन्वयक ने कार्यक्रम अधिकारियों की चुनौतियों और उनके समाधान पर चर्चा की। प्रो. साहेब दूबे, प्रो. अशोक कुमार सिंह, डॉ. संजीत कुमार सिंह एवं डॉ. अनिल कुमार ने  प्रतिभागी कार्यक्रम अधिकारियों को प्रशिक्षित किया। समापन सत्र के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, छात्र कल्याण डॉ. अजय कुमार चौबे ने समय प्रबन्धन के बारे में बताया।  कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजय कुमार मिश्र एवं डॉ. विमल कुमार यादव ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कृष्ण कुमार सिंह, कार्यक्रम समन्वयक ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव एस एल पाल तथा विभिन्न महाविद्यालयों और परिसर के कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow