आई.एम.आर.टी. में दिवाली मेला: पहले दिन खेलों का जोरदार आयोजन
लखनऊ के आई.एम.आर.टी. कॉलेज में दिवाली मेला खेलों के साथ मनाया गया, छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
दिवाली विशेष इस स्पोर्ट्स कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कबड्डी में सीआईएमएस टीम विजेता रही, वहीं शाटपुट में शौर्य ठाकुर, वॉलीबाल में वैष्णवी सिंह, बैडमिंटन मिक्स डबल में इफरा फातिमा और कुशल वाडिया ने जीत हासिल की। टेबल टेनिस में महिला वर्ग में आकांक्षा यादव और पुरुष वर्ग में आर्यन आनंद और विवेक चौधरी के बीच फाइनल मुकाबला होगा।
चेयरमैन श्री डी. आर. बंसल ने मीडिया को बताया कि अगले दिन और भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस तरह के आयोजन से छात्रों की छिपी प्रतिभा उभरकर सामने आती है और उनके सर्वांगीण विकास में मदद मिलती है। कार्यक्रम का सफल संचालन निदेशक श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में किया गया।
What's Your Reaction?