डीएम ने किया विकास खंड टांडा का औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को उनके समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।

अंबेडकर नगर: जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को उनके समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने समय की पाबंदी पर भी जोर देते हुए कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी समय से कार्यालय में उपस्थित रहें।
कृषि विभाग में गोदाम प्रभारी उपस्थित मिले, लेकिन गोदाम में प्रकाश की व्यवस्था न होने पर जिलाधिकारी ने बेहतर प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कृषि भवन का भवन काफी जर्जर अवस्था में था, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को इसकी मरम्मत कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने ब्लॉक में शौचालयों के आसपास उगी झाड़ियों की सफाई कराने तथा पूरे परिसर का नियमित रख-रखाव कराने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने टांडा ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया, जिसमें क्षेत्र में स्थापित कृषि विभाग, बाल विकास पुष्टाहार विभाग, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ग्राम्य विकास विभाग तथा पंचायती राज विभाग की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान टांडा के खंड विकास अधिकारी अनुपस्थित मिले, जो मीटिंग के लिए भीटी गए थे, लेकिन एडीओ पंचायत अखिलेश कुमार गौड़ खंड पंचायत में उपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने ब्लाक परिसर व विभिन्न विभागों की साफ-सफाई का जायजा लिया, जिसमें सफाई व्यवस्था असंतोषजनक पाई गई। नाराज जिलाधिकारी ने संयुक्त खंड विकास अधिकारी को विकास खंड की तत्काल साफ-सफाई कराने के कड़े आदेश दिए।
उन्होंने बाल विकास पुष्टाहार विभाग में पोषाहार की पर्याप्त आपूर्ति पाए जाने पर उसका वितरण कराए जाने के निर्देश दिए। पोषाहार रजिस्टर का भी अवलोकन किया गया। सहायक विकास अधिकारी आईएसबी व राष्ट्रीय आजीविका मिशन में एपीओ मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को ब्लाक में जनता के लिए बैठने की व्यवस्था व पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने ग्राम विकास अधिकारियों की गतिविधियों से संबंधित रजिस्टर का अवलोकन किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत चल रहे शीर्ष तीन कार्यों की सूची उपलब्ध कराएं, जिसमें सबसे अधिक श्रमिक लगे हों। साथ ही जिलाधिकारी ने बीएमएम को गांव में भ्रमण कर रोजगार के अवसरों के बारे में लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।