अपर जिलाधिकारी ने एआरटीओ के कार्य शैली पर जताई नाराजगी

अपर जिला अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी अकबरपुर, कोतवाली पुलिस ने एआरटीओ कार्यालय पर औचक छापेमारी की।

अपर जिलाधिकारी ने एआरटीओ के कार्य शैली पर जताई नाराजगी
अपर जिलाधिकारी ने एआरटीओ के कार्य शैली पर जताई नाराजगी

अंबेडकरनगर l अपर जिला अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी अकबरपुर, कोतवाली पुलिस ने जिला मुख्यालय स्थित एआरटीओ कार्यालय पर औचक छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान कार्यालय के हर कमरे और मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की गई। इस दौरान एक संदिग्ध को भी हिरासत में लिया गया। उसे पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया और सीओ सिटी, एआरटीओ फिलहाल थाने में संदिग्ध से पूछताछ कर रहे हैं।

इस दौरान अपर जिला अधिकारी सदानंद गुप्ता ने एआरटीओ कार्यालय व एआरटीओ की कार्यशैली पर नाराजगी जताई है।

सूत्रों की माने तो आरटीओ कार्यालय में लिपिकों की संख्या 07 है, लेकिन सीट पर 20 से 25 लोग काम करते देखे जा सकते हैं। औचक निरीक्षण की सूचना मिलने के कारण सभी कथित लिपिक कार्यालय से भाग निकले, अन्यथा कई लिपिकों की गिरफ्तारी हो सकती थी।

वास्तविक स्थिति का आकलन औचक निरीक्षण के बाद ही हो सकेगा। अपर जिला अधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि औचक निरीक्षण जारी रहेगा।