मथुरा में 'लुटेरी दुल्हन' ने रचा सनसनीखेज ड्रामा , शादी के नाम पर ठगी और धमकी का खेल
मथुरा में युवक ने पत्नी पर ठगी, ब्लैकमेलिंग और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई

(सुमित गोस्वामी)
पीड़ित युवक दिग्विजय सिंह चौधरी, निवासी अंजलि धाम, गोकुल बैराज, ने बताया कि उसकी शादी एक महिला से हुई थी, जिसने शुरुआत में खुद को एक साधारण और संस्कारी महिला बताया। लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद असली चेहरा सामने आ गया। दिग्विजय का कहना है कि उसकी पत्नी ने विवाह के नाम पर केवल पैसे ऐंठने और ब्लैकमेलिंग के लिए उसे फँसाया था।
दिग्विजय ने आरोप लगाया कि महिला ने न केवल उसकी भावनाओं से खेला, बल्कि शादी के कुछ महीनों बाद ही साढ़े पांच लाख रुपये लेकर फरार हो गई। जब युवक ने पैसे वापस मांगने या जवाबदेही तय करने की कोशिश की, तो उसे धमकी मिलने लगी। पीड़ित का कहना है कि पत्नी और उसके सहयोगी अब उससे बीस लाख रुपये की फिरौती की मांग कर रहे हैं, अन्यथा झूठे मुकदमों में फँसाने और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी महिला पर पहले से ही देह व्यापार, धोखाधड़ी और शादी का झांसा देने जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। बावजूद इसके, उसने अपनी पृष्ठभूमि छिपाकर शादी की और फिर पूरे परिवार को मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया।
दिग्विजय ने इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मथुरा को लिखित शिकायत सौंपी है और न्याय की माँग की है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि महिला और उसके साथियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि आगे किसी और को इस तरह के जाल में न फँसना पड़े।
यह मामला न केवल एक व्यक्ति की त्रासदी है, बल्कि समाज में बढ़ते ऐसे गिरोहों की ओर भी संकेत करता है, जो शादी जैसे पवित्र रिश्ते को धोखाधड़ी का माध्यम बना चुके हैं। पुलिस प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही इस मामले में कानूनी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।