बड़े मंगलवार को रजत कॉलेज मटियारी में होगा भव्य आयोजन
बड़े मंगलवार पर लखनऊ के रजत कॉलेज मटियारी में विशाल भंडारे का आयोजन, सैकड़ों श्रद्धालु लेंगे भाग, प्रसाद वितरण में शिक्षक निभाएंगे भूमिका।

लखनऊ। बड़े मंगलवार के पावन पर्व पर राजधानी लखनऊ स्थित रजत कॉलेज मटियारी, चिनहट में एक विशाल भंडारे का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन रजत ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ की ओर से श्रद्धालुजनों के लिए विशेष रूप से आयोजित किया गया है।
संस्थान की प्रबंध निदेशक पुष्पलता सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस भंडारे में न केवल रजत कॉलेज के छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक शामिल होंगे, बल्कि क्षेत्रीय जनता और राजधानी लखनऊ के सैकड़ों श्रद्धालु भी प्रसाद ग्रहण करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रसाद वितरण और अन्य व्यवस्थाओं में रजत ग्रुप के शिक्षकगण स्वयं सेवा देंगे।
हर साल की तरह इस बार भी बड़े मंगलवार के अवसर पर भक्ति और सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, प्रसाद वितरण, जल व्यवस्था और सुरक्षा की व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं। यह आयोजन न केवल श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक सुख का माध्यम बनेगा, बल्कि सामाजिक एकजुटता का संदेश भी देगा।