विधवा पेंशन के लाभार्थी अपने खाते का बैंक से आधार सीडिंग (एनपीसीआई) अपडेट करायें

विधवा पेंशन के लाभार्थी अपने खाते का बैंक से आधार सीडिंग (एनपीसीआई) अपडेट करायें


प्रतापगढ़। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन (विधवा पेंशन) योजनान्तर्गत लाभार्थियों के भुगतान आधार बेसड प्रणाली के अन्तर्गत किया जायेगा। उन्होने विधवा पेंशन योजना के समस्त लाभार्थियों से अनुरोध किया है कि जिन लाभार्थियों के बैंक खाते में आधार सीडिंग (एनपीसीआई) नहीं हुआ है वे अपने खाते का बैंक से आधार सीडिंग (एनपीसीआई) अपडेट कराना सुनिश्चित करें जिससे पेंशन का भुगतान आसानी से कराया जा सके।