मिराकी में झूमे रेड रोज स्कूल के छात्र, शिक्षा के प्रकाश से जगमगाया मंच

ड रोज पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव 'मिराकी' में छात्रों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों

अक्टूबर 26, 2024 - 17:13
 0  15
मिराकी में झूमे रेड रोज स्कूल के छात्र, शिक्षा के प्रकाश से जगमगाया मंच
मिराकी में झूमे रेड रोज स्कूल के छात्र, शिक्षा के प्रकाश से जगमगाया मंच
मिराकी में झूमे रेड रोज स्कूल के छात्र, शिक्षा के प्रकाश से जगमगाया मंच

लखनऊ: रेड रोज पब्लिक स्कूल, विष्णुलोक कालोनी, लखनऊ के वार्षिकोत्सव 'मिराकी' का आयोजन 26 अक्टूबर, 2024 को किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री आर.सी. मिश्रा, संस्थापक प्रबंधक, रेड रोज ग्रुप ऑफ स्कूल, लखनऊ ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

मुख्य अतिथि श्री आर.सी. मिश्रा ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद, संगीत और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियां भी छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने छात्रों को लगन से पढ़ाई करने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में छात्रों ने 'ईष वन्दना', 'पैराडाइज़ ऑन अर्थ', 'भारत के शूरवीर' और 'दशावतार' जैसे विभिन्न विषयों पर आधारित मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और उन्हें भावुक कर दिया।

स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती स्मिता मिश्रा और प्रबंध निदेशक डॉ. प्रशांत कुमार मिश्रा ने भी कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने स्कूल की उपलब्धियों के बारे में बताया और छात्रों की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow