अवैध तरीके से सिलिका सैंड का संचालन हो रहा

लोहगरा बारा,प्रयागराज: तहसील के अंतर्गत बारा और शंकरगढ़ के प्रशासन के द्वारा एनएच 35 नहर के पास में अवैध बालू लादकर ट्रैक्टर द्वारा परिवहन किया जा रहा है आखिर यह बालू कहां से आ रहा है।
इसको प्रशासन की मिली भगत से कहीं जाए या कोई और अन्य अधिकारियों की मदद से हमने जब ट्रैक्टर वालों को रोका उसने बताया कि हम बालू पहाड़ से लाद के आ रहे हैं लेकिन वह पहाड़ का नाम नहीं बताया और जब एसडीएम साहब के पास फोन किया तो वह फोन नहीं उठाये जब फोन करने लगे तो वह ट्रैक्टर ड्राइवर बड़ी तेजी से भाग कर शंकरगढ़ की तरफ भाग निकला। किसके इशारे पर यह काम हो रहा है इनको प्रशासन का भी डर नहीं है माइंस विभाग बराबर रोड का चक्कर काट रही है फिर भी इनको डर नहीं लगता फिर भी खुलेआम खनन माफिया द्वारा सिलिका सेंड का काम चल रहा है
What's Your Reaction?






