नवजात शिशु व मां की देखरेख वाले किट बांटे 

प्रयागराज। रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन ने बुधवार को कर्नलगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय में नवजात शिशु एवं माँ की देख रेख हेतु किट वितरण किया।

नवजात शिशु व मां की देखरेख वाले किट बांटे 
नवजात शिशु व मां की देखरेख वाले किट बांटे 

किट में १० माँ एवं शिशु हेतु बेबी नेट ड् ग्राइप वॉटर, बोतल साबुन पाउडर इत्यादि वितरित किया गया। परियोजना अध्यक्षा अनुरागीनी सिंह ने महिलाओं को बताया कि प्रसव के बाद नई मां का ध्यान रखना भी उतना ही जरूरी है जितना कि शिशु का।प्रसव यानी डिलिवरी के बाद भी स्वयं का उतना ही ध्यान रखें जितना प्रसव से पहले प्रेग्नेंसी के दौरान क्योंकि मातृत्व के नई सफर में कदम रखने का मतलब है कि महिला के शरीर में शारीरिक और भावनात्मक रूप से कई तरह के बदलाव होते हैं जिसका सीधा असर महिला की सेहत पर पड़ता है। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष राधा सक्सेना  सपना नरसरिया रति तिवारी दीप्ति अंकिता चड्ढा दिव्या कपूर आदि उपस्थित रहे।