स्काउट के शिक्षकों ने निकाली साइकिल रैली
जैनुल आब्दीन
प्रयागराज। आर्ज ईश्वर शरण इण्टर कालेज प्रयागराज के स्काउट के छात्रों ने स्काउट शिक्षक अनिल कुमार शुक्ल के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली। कालेज के प्रधानाचार्य डा.दिलीप अवस्थी ने हरी झण्डी दिखाकर साइकिल रैली को संगम क्षेत्र के लिए खाना किया। कालेज के शिक्षक सरोज योगी जी व शिक्षिका जया श्रीनास्टर ने रैली को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग किया। स्काउट के छात्रों ने संगम क्षेत्र की सफाई कार्य में सेवा दिया एवं स्नान तथा अल्पाहार के पश्चात संगम क्षेत्र का भ्रमण किया।
What's Your Reaction?