जामताली में ईवीएम मशीन पर मतदाताओं को दिया गया प्रशिक्षण, भारत निर्वाचन आयोग एलईडी वैन से मतदाताओं को दे रहा प्रशिक्षण
प्रतापगढ़। - रानीगंज तहसील क्षेत्र के संविलियन विद्यालय जामताली में बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से सुपरवाइजर प्रतिभा सिंह वीरेंद्र सिंह द्वारा इवीएम जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत एलईडी वैन के द्वारा क्षेत्र के मतदाताओं को ईवीएम मशीन पर प्रशिक्षण देकर मतदान के लिए जागरूक किया।

गया। इस दौरान सुपरवाइजर प्रतिभा सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से एलईडी वेन के द्वारा ईवीएम मशीन पर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में एवं मतदान कराए जाने पर मतदाताओं को वोटिंग करने में कोई परेशानी न हो। इसके तहत जामताली में एलईडी वैन के साथ ईवीएम मशीन पर प्रशिक्षण देकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। और उनके द्वारा दिए गए मत को भी दिखाया गया। दोपहर तक सौ मतदाताओं को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण 9 फरवरी से 23 फरवरी तक चलाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुपरवाइजर प्रतिभा सिंह, वीरेंद्र सिंह, प्रधान प्रमोद दुबे, बीएलओ विजय दुबे, बीएलओ प्रमोद मिश्र, बीएलओ रामानंद ओझा, बीएलओ उर्मिला श्रीवास्तव, राजेश दुबे, अमित गुप्ता,इंद्रजीत शर्मा, रामदास शिक्षक मतदाता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






