भीषण ठंड में राहगीरों को गर्म कपड़े और चाय का वितरण

कानपुर में ठंड से बचाव के लिए राहगीरों को चाय, बिस्कुट और गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। जरूरतमंदों ने आभार व्यक्त किया।

जनवरी 5, 2025 - 19:59
 0  69
भीषण ठंड में राहगीरों को गर्म कपड़े और चाय का वितरण

संजय शुक्ला

कानपुर। कठोर सर्दी और कोहरे के बीच बर्रा-2 स्थित श्री संकट मोचन धाम (श्री झूलेलाल आश्रम) में पूज्य सिंधी पंचायत सभा के सौजन्य से 5000 से अधिक राहगीरों, जरूरतमंदों और निर्धन व्यक्तियों को गर्म कपड़े, चाय, तोश और बिस्कुट वितरित किए गए।

इस सेवा कार्य में सिंधी समाज के सदस्यों ने इस्तेमाल न किए जाने वाले स्वेटर, कोट, शाल, पैंट-शर्ट, चादर और अन्य वस्त्रों को एकत्र कर जरूरतमंदों को बांटा। कई दानवीरों ने नए वस्त्र खरीदकर भी वितरित किए।

सेवादारों का आभार व्यक्त : चाय, बिस्कुट और गर्म कपड़े पाने वाले राहगीरों ने सेवादारों का आभार व्यक्त करते हुए भगवान श्री झूलेलाल जी की जय के नारे लगाए।
पूज्य सिंधी पंचायत सभा, बर्रा-2 ने सभी दानदाताओं और सेवा कार्य में सहयोग देने वाले सेवादारों व मातृशक्ति को धन्यवाद दिया। सभा ने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी समाजसेवा के कार्यों में तन-मन-धन से इसी प्रकार का सहयोग मिलता रहेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow