कानपुर आरटीओ कार्यालय में स्वास्थ्य शिविर, 100 से अधिक वाहन चालकों का हुआ शारीरिक परीक्षण
कानपुर आरटीओ कार्यालय में सड़क सुरक्षा माह के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 100 से अधिक लोगों का परीक्षण हुआ।

कानपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत कानपुर आरटीओ कार्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें वाहन चालकों, परिचालकों और आमजन का नेत्र और स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में 100 से अधिक लोगों ने अपनी जांच कराई।
इस अवसर पर परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा के महत्व को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। आरटीओ प्रवर्तन अंबुज और आरआई अजीत सिंह ने उपस्थित लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी और पंपलेट वितरण कर लोगों को जागरूक किया।
बीपी और शुगर के मरीज ज्यादा मिले
शिविर में बीपी और शुगर की जांच में पाया गया कि सर्दी के मौसम में इन बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक है। करीब 30 से अधिक लोगों की नेत्र दृष्टि कमजोर पाई गई और लगभग 25 से 30 लोगों में शुगर और बीपी की समस्या मिली।
स्वास्थ्य शिविर से लाभान्वित हुए लोग
शिविर में शामिल आवेदकों ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद आयोजन की सराहना की। कल्याणपुर से आए अजय श्रीवास्तव ने कहा, "इस शिविर से मेरी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान हो गया। ऐसे शिविर शहर के हर इलाके में लगाए जाने चाहिए।"
What's Your Reaction?






