कल्यानपुर ब्लॉक प्रमुख ने बी आर सी प्रांगण में पुस्तकालय कक्ष का लोकार्पण किया
कल्यानपुर ब्लॉक प्रमुख अनुराधा अवस्थी ने बी आर सी प्रांगण में पुस्तकालय कक्ष का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में निपुण भारत मिशन, डीबीटी और ऑपरेशन कायाकल्प पर भी चर्चा की गई।

संजय शुक्ला
कानपुर: कल्यानपुर ब्लॉक प्रमुख अनुराधा अवस्थी ने बी आर सी (ब्लॉक रिसोर्स सेंटर) प्रांगण में एक नए पुस्तकालय कक्ष का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित संयुक्त उन्मुखीकरण संगोष्ठी में ग्राम प्रधानी और प्रधानाध्यापकों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अनुराधा अवस्थी द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और कार्यक्रम की शुरुआत की। इस संगोष्ठी में निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों, कार्यों और आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में एआरपी प्रिया आनंद और देवेश यादव ने अपने-अपने विषयों में लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी।
ब्लॉक प्रमुख ने पुस्तकालय कक्ष का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों और शिक्षकों को पुरस्कार और माल्यार्पण से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) और ऑपरेशन कायाकल्प के तहत किए गए कार्यों और भविष्य की योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर योगेन्द्र सिंह, अवधेश शर्मा, मिश्रा, प्रीति शुक्ला, शिवांगी दीक्षित, प्रभात सिंह, बृजनन्दन सिंह, राकेश, उत्कर्ष जायसवाल, गुफरान, आशुतोष बाथम, आयुष कमल, फैजान अभिषेक सिंह, रामू जैसे कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।