एआईएमआईएम कार्यकर्ता की 3 समस्याओं के समाधान के लिए कार्य हुआ चालू

हापुड़ - हापुड़ के धौलाना विधानसभा क्षेत्र से एआईएमआईएम विधानसभा अध्यक्ष सादक अली राणा के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने 15 सितंबर को मसूरी गुलावठी रोड ग्राम पिपलेडा के रास्ता के खराब होने से दुर्घटना रोकने जैसी समस्याओं के समाधान के लिए उपजिलाधिकारी धौलाना एसडीएम को सड़क व नाले बनाने व पानी की निकासी को लेकर ज्ञापन दिया था। तो वही सदाकत अली राणा ने आनंदी मेल समाचार व अन्य समाचारो में प्रकाशित की गई खबर के संवाददाताओं व प्रशासनिक अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा तय समय के अनुसार काम चालू करा दिया गया है। जल्दी ही प्रशासनिक अधिकारी तीनों समस्याओं का समाधान कर देंगे। जिससे रहागीरों के चलने फिरने व दुर्घटनाओं को रोकने में कमी आएगी। क्योंकि वहां जर्जर सड़क होने पर बरसात के मौसम के साथ-साथ जल निकासी न होने पर सड़कों पर पानी भर जाता था जिससे आए दिन वाहन के पलटने से दुर्घटनाएं होती रहती थी। अब जल्द ही समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा।