डीएम ने प्रथम रेन्डमाइजेशन से ईवीएम के विधानसभा वार आवंटन की प्रक्रिया देखी

डीएम आज जनपद के एनआइसी कक्ष मे डेमो सर्वर पर प्रथम व द्वितीय रेन्डमाइजेशन का ड्राई रन कराया गया।

डीएम ने प्रथम रेन्डमाइजेशन से ईवीएम के विधानसभा वार आवंटन की प्रक्रिया देखी
डीएम ने प्रथम रेन्डमाइजेशन से ईवीएम के विधानसभा वार आवंटन की प्रक्रिया देखी

हरदोई, 24 फरवरी 2024ः- आज जनपद के एनआइसी कक्ष मे डेमो सर्वर पर प्रथम व द्वितीय रेन्डमाइजेशन का ड्राई रन कराया गया।

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी पूरी प्रक्रिया के दौरान उपस्थित रहे। डेमो सर्वर पर ड्राई रन जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित मिश्रा व उनकी टीम द्वारा कराया गया।

प्रथम रेन्डमाइजेशन के माध्यम से ईवीएम के विधानसभा वार आवंटन की प्रक्रिया देखी गयी। इसके माध्यम से विधानसभा वार ईवीएम एवं वीवीपैट की संख्या के बारे मे पता चला। द्वितीय रेन्डमाइजेशन मे ईवीएम को बूथ आवंटित किये गए। इसी प्रक्रिया के आधार पर आगामी लोकसभा चुनाव हेतु वास्तविक रेन्डमाइजेशन किया जायेगा।