उर्विश रतन को मिले 93.8 प्रतिशत अंक
जैनुल आब्दीन प्रयागराज। राजकीय बालिका इंटर कालेज कटरा प्रयागराज में प्रवक्ता नागरिक शास्त्र बीना गौतम के बड़े पुत्र उर्वीष रतन ने

सीबीएससी हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा पास कर कटरा प्रयागराज का नाम रोशन किया है । उर्विश रतन ने पतंजलि ऋषिकुल मे पढ़ाई कर रहे हैं। सीबीएससी हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा मे 93.8प्रतिशत अंक पा कर अपने माता-और पिता राजीव रतन (वाणिज्य कर विभाग वाराणसी) का नाम रोशन के साथ प्रयागराज का भी नाम रोशन किया है । उर्विश रतन 93.8प्रतिशत अंक पा कर दो अन्य विषयों में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त वो भी बिना कोचिंग के अपनी मेहनत और जिम्मेदारी के बल पर किया। जिससे परिवार में खुशी की लहर है।
What's Your Reaction?






