भाजपा नेता हेमेन्द्र गर्ग की हत्या में शामिल शूटर मुठभेड़ में गिरफ्तार

भाजपा नेता हेमेन्द्र गर्ग की हत्या के आरोपी शूटर को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। एसएसपी ने कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा।

भाजपा नेता हेमेन्द्र गर्ग की हत्या में शामिल शूटर मुठभेड़ में गिरफ्तार

(सुमित गोस्वामी)

मथुरा:  भाजपा नेता हेमेन्द्र गर्ग उर्फ हेमू की 23 अप्रैल को गोली मारकर हत्या करने के आरोपी दो शूटरों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। यह मुठभेड़ मथुरा के जयसिंहपुरा के जंगलों में हुई, जिसमें दोनों शूटर घायल हो गए। पुलिस ने इन आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और उनके पास से एक बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किए।

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि जनपद में आतंक फैलाने वाले अपराधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे अपराधियों को कड़ी सजा दिलवाने की कोशिश की जाएगी। इस मुठभेड़ में गिरफ्तार शूटरों की पहचान राकेश और सादिल शाह के रूप में की गई है। राकेश के दोनों पैर में गोली लगी है जबकि सादिल शाह को एक पैर में गोली लगी है।

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आरोपी शूटरों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और भारी मात्रा में असलाह और कारतूस बरामद किए। जांच में यह भी सामने आया कि मिठाई विक्रेता योगेश और राजन द्वारा जमीनी विवाद के कारण हेमेन्द्र गर्ग की हत्या की सुपारी दी गई थी।

राकेश और आदिल शाह ने 23 अप्रैल की रात को मोक्षधाम के पास हेमेन्द्र गर्ग की गोली मारकर हत्या की थी और फिर मोटरसाइकिल से फरार हो गए थे। हत्या के लिए आरोपियों को विवादित जमीन पर एक पक्की दुकान बनाने का वादा किया गया था, जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने इस कृत्य को अंजाम दिया।

पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही अन्य दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।