बाबा विनोबा की श्रद्धांजलि: पवनार में भव्य आयोजन

पवनार आश्रम में बाबा विनोबा की श्रद्धांजलि पर भव्य मित्र मिलन का आयोजन

बाबा विनोबा की श्रद्धांजलि: पवनार में भव्य आयोजन
बाबा विनोबा की श्रद्धांजलि: पवनार में भव्य आयोजन

नई दिल्ली: बाबा विनोबा की 42वीं पुण्यतिथि पर पवनार आश्रम में भव्य मित्र मिलन का आयोजन 15 से 17 नवंबर तक होगा। यह कार्यक्रम श्रद्धा और विचार की साधना के लिए समर्पित है, जहां विश्वभर से लोग एकत्रित होते हैं। रमेश भइया ने कहा, "मृत्यु विषाद नहीं, उत्सव है," जो इस आयोजन की भावना को दर्शाता है।

मित्र मिलन में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं को इस बार भी बाबा विनोबा के विचारों की गहराई से प्रेरणा मिलेगी। उनका जीवन और मृत्यु का दृष्टिकोण हम सभी के लिए एक मार्गदर्शक है। वह हमेशा सत्य की साधना में लगे रहे और महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित होकर समाज के लिए अपना जीवन समर्पित किया।