शिव बाबा के पर्यटन विकास कार्य हेतु जिलाधिकारी द्वारा किया गया निरीक्षण
जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा विकासखंड अकबरपुर के अंतर्गत शिव बाबा के पर्यटन विकास कार्य हेतु निरीक्षण किया गया।

23-02-2024, अंबेडकर नगर , जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा विकासखंड अकबरपुर के अंतर्गत शिव बाबा के पर्यटन विकास कार्य हेतु निरीक्षण किया गया। शिव बाबा धार्मिक स्थल को पर्यटन विभाग द्वारा 123.87 लाख तथा वंदन योजना के तहत 200 लाख रुपए स्वीकृत हुए से कराए जाने वाले कार्यों के संबंध में मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया गया। तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बंदन योजना के तहत जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी अकबरपुर से कराए जाने वाले कार्यों का स्थल निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत पर्यटन विभाग द्वारा जारी धन के संबंध में संबंधित कार्यादारी संस्था से कराए जाने वाले कार्यों की जानकारी ली गई तथा स्थलीय निरीक्षण किया गया।अवगत कराना है कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनपद अंबेडकर नगर के विकासखंड अकबरपुर में शिव बाबा के पर्यटन विकास कार्य हेतु उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा 124.86 लाख का आगणन वित्तीय वर्ष 2023- 24 में भेजा गया था।
इस संबंध में कार्यदायी संस्था नामित करते हुए अप्रेजल समिति द्वारा 123.87 लाख रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।प्रथम किस्त के रूप में 50 लाख रुपए अवमुक्त किए गए \साथ ही साथ यह भी अवगत कराना है कि जिलाधिकारी अविनाश सिंह के अभिनव प्रयास से जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अनेक परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है l
जनपद अंबेडकरनगर विश्व प्रसिद्ध अयोध्या का अभिन्न अंग होने के कारण यहां पर पर्यटन की असीम संभावना बन रही हैl जिलाधिकारी द्वारा श्रवण धाम क्षेत्र, दरवन झील, पुंथर झील सहित अनेक जल संचय स्रोतों व पौराणिक स्थलों का चिन्हांकन कर लगातार शासन को पत्र प्रेषित किए जा रहे हैं तथा माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा भी जनपद के विकास हेतु प्रस्तावित कार्यों की स्वीकृति भी लगातार दी जा रही है।पर्यटन को बढ़ावा देने से जहां एक तरफ देश-विदेश के पर्यटक जनपद में आएंगे वहीं दूसरी तरफ इससे जनपद वासियों को भी रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा अपने उद्बोधन में अपील की गई है कि पर्यटक जहां भी जाए वहां उस यात्रा के अपने पूरे खर्च का काम से कम 10% वहां स्थानीय वस्तुओं के खरीद में खर्च करें ,जिससे स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। इससे जनपद सहित प्रदेश के 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी व देश के 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनामिक को प्राप्त करने में सफलता मिलेगी l निरीक्षण के दौरान जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अकबरपुर बीना सिंह तथा कार्यदाई संस्था के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






