Your e-resources - सही तथ्य ही शोध को नई दिशा दे सकते हैं:प्रो.सिंह

नो योर ई- रिसोर्सेस पर व्याख्यान माला की शुरुआत सोमवार को की गई

अगस्त 7, 2023 - 13:34
 0  23
Your e-resources - सही तथ्य ही शोध को नई दिशा दे सकते हैं:प्रो.सिंह
Your e-resources - सही तथ्य ही शोध को नई दिशा दे सकते हैं:प्रो.सिंह

जैनुल आब्दीन

प्रयागराज। सी.एम.पी. महाविद्यालय में प्रोजेक्ट एवं रिसर्च सेल एवं लाइब्रेरी डिपार्टमेंट के संयुक्त तत्वाधान में विषय नो योर ई- रिसोर्सेस पर व्याख्यान माला की शुरुआत सोमवार को की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। प्रोजेक्ट एवं रिसर्च सेल की समन्वयक डा.सुनंदा दास ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अजय प्रकाश खरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि ई- रिसोर्सेस के माध्यम से शोधार्थी अपने शोध कार्य को तर्क संगत ढंग से कर सकते है बस उन्हें विश्वसनीय एवं वैध तथ्यों की परख करना आना चाहिए। मुख्य अतिथि प्रो.रामेंद्र कुमार सिंह, रसायन विज्ञान विभाग, इलाहाबाद विश्विद्यालय ने विज्ञान में ई- रिसोर्सेस पर अपने विचार व्यक्त किये तथा इसके महत्व, संभावनाएं तथा चुनौतियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। प्रो.सिंह ने कहा कि ई- रिसोर्सेस में शोधार्थियों के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती सत्य तथ्यों की पहचान करना है क्योंकि इंटरनेट पर सूचनाओं की बाढ़ है लेकिन सही तथ्य ही शोध को नई दिशा दे सकते हैं।

महाविद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष एवं मुख्य वक्ता डॉ.पुनीत कुमार सिंह ने महाविद्यालय के पुस्तकालय में ई- रिसोर्सेस की सुविधाओं पर प्रकाश डाला। डॉ सिंह ने बताया कि एन-लिस्ट, डेलनेट इत्यादि पर रिसोर्सेस को कैसे सर्च किया जाता है।

कार्यक्रम का संचालन डॉ ज्योति वर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ.हरिश्चंद्र ने किया। कार्यक्रम में प्रोजेक्ट एंड रिसर्च सेल की डॉ.प्रिया सोनी खरे, डॉ. जितेन्द्र कुमार, डॉ.यादवेन्द्र सिंह, डॉ. रचना श्रीवास्तव, डॉ.दिलीप कुमार सिंह, डा.रेखा श्रीवास्तव, डॉ.विजय प्रताप सिंह, डा. रमेश कुमार भारती, डा.दीपा श्रीवास्तव सहित महाविद्यालय की उप-प्राचार्या डॉ.नीता सिन्हा, महाविद्यालय नैक समन्वयक डॉ. बबीता अग्रवाल, बर्सर डॉ.भूपेंद्र बजाज, वनस्पतिशास्त्र की समन्वयक डॉ अमिता पाण्डेय, डॉ.मनोज जायसवाल,डॉ. पल्लवी राय तथा समस्त शोधार्थी मौजूद रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow