युवा भाजपा नेता बोले, पेड़ धरती के आभूषण हैं, वे प्रदूषण दूर करते हैं

राष्ट्रीय युवा संघ द्वारा भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

युवा भाजपा नेता बोले, पेड़ धरती के आभूषण हैं, वे प्रदूषण दूर करते हैं
युवा भाजपा नेता बोले, पेड़ धरती के आभूषण हैं, वे प्रदूषण दूर करते हैं

प्रतापगढ़। रानीगंज तहसील क्षेत्र के मां बाराही देवी धाम एवं प्राचीन शिव शक्ति मंदिर नर्वदेश्वर महादेव मंदिर लच्छीपुर में सावन के पवित्र माह में युवा भाजपा नेता सनी गुप्ता के नेतृत्व में राष्ट्रीय युवा संघ टीम के सौजन्य से भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान क्षेत्र के प्राचीन मंदिरों पर पौधे रोपे गए। तथा धरती को हरा-भरा बनाने का प्रयास किया गया। इस दौरान युवा भाजपा नेता सन्नी गुप्ता ने कहा कि देश में पर्यावरण को बचाने के लिए हर व्यक्ति को पेड़ लगाना बहुत जरूरी है। पेड़ों के बिना हम जीवित नहीं रह सकते।

पेड़ धरती के आभूषण हैं जो प्रदूषण को दूर करते हैं। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से पेड़ लगाने और लोगों को इसके लिए प्रेरित करने की अपील की। ​​उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ पेड़ लगाने से हरियाली नहीं आएगी। पेड़ लगाने के साथ-साथ 5 साल तक उसकी देखभाल करना भी बहुत जरूरी है।

उन्होंने सभी से वृक्षारोपण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। ​​इस अवसर पर सनी गुप्ता, अनिरुद्ध प्रताप सिंह, गौरव उपाध्याय, बृजेश तिवारी, सुमित गुप्ता, अंकित पांडेय, सचिन मोदनवाल, राष्ट्रीय युवा संघ के पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा स्थानीय लोगों सहित अनेक लोग मौजूद रहे।