टीआरसी लॉ कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन एवं स्मार्टफोन वितरित

उत्तर प्रदेश। मंगलवार, 02 जुलाई 2024 को टीआरसी लॉ कॉलेज में विधिक अनुसंधान में एआई की भूमिका पर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता श्री अरुण कुमार पांडे, क्षेत्रीय प्रबंधक, एससीसी ने व्याख्यान प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने बताया कि विभिन्न न्यायालयों द्वारा पारित निर्णयों को एससीसी पोर्टल पर ऑनलाइन कैसे खोजा और पढ़ा जा सकता है।
इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि किस तरह ऑनलाइन टूल किसी भी निर्णय को जानने में मदद करते हैं। कार्यशाला के दौरान छात्रों ने मुख्य वक्ता से अपनी शंकाओं का समाधान भी प्राप्त किया।
कार्यशाला के बाद नोडल अधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार गुप्ता द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत पात्र विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए गए।
इस अवसर पर विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अश्वनी कुमार गुप्ता, शैक्षणिक समन्वयक डॉ. दीपमाला श्रीवास्तव, हरिशंकर सिंह सहित विधि महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं, विधि संकाय के व्याख्यातागण उपस्थित थे।