कावड़ यात्रा और मोहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने पर चर्चा

मोहर्रम एवं कावड़ यात्रा के आयोजन हेतु की जा रही तैयारियों के संबंध में जिला पंचायत सभागार में बैठक आयोजित की गई।

जुलाई 4, 2024 - 10:16
जुलाई 4, 2024 - 10:55
 0  25
कावड़ यात्रा और मोहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने पर चर्चा
कावड़ यात्रा और मोहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने पर चर्चा

प्रयागराज। पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में मोहर्रम व कावड़ यात्रा को शांतिपूर्ण, सुरक्षित व सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए की जा रही तैयारियों के संबंध में जिला पंचायत सभागार में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने कहा कि त्यौहार पूर्व निर्धारित परम्परा के अनुसार ही मनाए जाएं, कोई नई परम्परा शुरू नहीं की जाए।

उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं चाहूंगा कि हम सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखते हुए आगामी त्यौहारों को बहुत सकारात्मक तरीके से मनाएं।

पुरानी परंपराओं और कानूनी दिशानिर्देशों के अनुसार, हमें एक टीम के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए और उन्हें कुशलतापूर्वक पूरा करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता एवं निगरानी रखी जाए तथा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम आपके सुझावों को अपनी कार्ययोजना में शामिल करके आपकी समस्याओं का समाधान करेंगे।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एन. कोलांची ने अपील की कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली नकारात्मक खबरों को फैलने से पहले पुलिस विभाग के साथ साझा करें।

बैठक में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि आगामी त्यौहार विगत वर्षों की भांति शांतिपूर्ण, सुरक्षित, सौहार्दपूर्ण ढंग से भाईचारे एवं सद्भाव के साथ मनाये जायेंगे।

उन्होंने आगामी त्यौहारों से पहले सड़कों को गड्ढामुक्त करने, नगर निगम को सड़कों की सफाई और खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने तथा विद्युत विभाग को लटकते तारों और टेढ़े-मेढ़े विद्युत खंभों को सुव्यवस्थित करने को कहा है।

उन्होंने त्योहार से पहले सभी तहसीलों में स्थानीय स्तर की समस्याओं का समाधान कराने को कहा है।जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों और सहायक पुलिस आयुक्तों को अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा है। कार्यक्रम में शांति समिति के सदस्यों ने त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में अपने सुझाव दिए।

कार्यक्रम में उपस्थित डीसीपी नगर दीपक भूकर ने कहा कि आज के सेमिनार में आप लोगों द्वारा दिए गए सुझावों पर विचार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि गैर-परम्परागत जुलूस नहीं निकाले जाएं तथा ताजिया निर्धारित मार्ग पर निर्धारित ऊंचाई पर ही निकाला जाए तथा जुलूस में प्रतिबंधित ऊंट, घोड़े एवं हथियार का प्रदर्शन नहीं किया जाए।

कार्यक्रम को डीसीपी यमुनापार श्रद्धा नरेंद्र पांडेय, डीसीपी गंगापार अभिषेक भारती, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आशु पांडेय, मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन चांद भाई ने किया। इस अवसर पर एडीएम सिटी मदन कुमार, एडीएम प्रशासन पूजा मिश्रा, मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज, सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह, केंद्रीय शांति समिति, पार्षदगण, ताजियादार, सिविल डिफेंस, जिला अपराध निरोधक समिति के सदस्य एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow