76 अभ्यर्थियों का चयन हुआ: प्रज्ञा त्रिपाठी

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लालबाग, लखनऊ परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

76 अभ्यर्थियों का चयन हुआ: प्रज्ञा त्रिपाठी
76 अभ्यर्थियों का चयन हुआ: प्रज्ञा त्रिपाठी

लखनऊ। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लालबाग, लखनऊ परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में 07 कम्पनियों ऑडाज़/यूकोहामा/दैनिक भास्कर/बी04डब्लू/सोनाटा फाइनेंस/यूनाइटेड (यंग इंडिया)/इंस्टा ह्यूमन्स (सुजलॉन) ने भाग लिया, जिसमें लगभग 190 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। इन अभ्यर्थियों में से 76 अभ्यर्थियों का चयन ट्रेनी/ट्रेनी इंजीनियर/लोन ऑफिसर/फ्रेशर/मार्केटिंग ऑफिसर आदि पदों के लिए किया गया।

इस अवसर पर सहायक निदेशक एवं प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने नियोजकों एवं आगन्तुक अभ्यर्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार/स्वरोजगार से जोड़कर 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' को सफल बनाना तथा 'हर हाथ को काम' सरकार की प्राथमिकताएं हैं। कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे तथा रोजगार मेले में पूर्ण सहयोग किया।