ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेसियों का हल्लाबोल, लगाए "ईडी मोदी भाई-भाई" के नारे

प्रयागराज में कांग्रेसियों ने मनी लांड्रिंग जांच के खिलाफ ईडी और भाजपा सरकार का विरोध किया, लगाए तीखे नारे।

ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेसियों का हल्लाबोल, लगाए "ईडी मोदी भाई-भाई" के नारे
ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेसियों का हल्लाबोल, लगाए "ईडी मोदी भाई-भाई" के नारे

(जैनुल आब्दीन / प्रयागराज ब्यूरो)

प्रयागराज। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कांग्रेस नेताओं के खिलाफ चल रही मनी लांड्रिंग जांच के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज के सोरांव में ज़ोरदार प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर यह धरना-प्रदर्शन गंगापार के जिला अध्यक्ष अशफाक अहमद की अगुवाई में आयोजित किया गया।

प्रदर्शनकारियों ने ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए "ईडी मोदी मुर्दाबाद", "ईडी मोदी भाई-भाई" जैसे नारे लगाए। उनका कहना था कि ईडी की कार्रवाई भाजपा सरकार के इशारे पर हो रही है, जो लोकतंत्र और न्याय की मूल भावना के खिलाफ है।

अशफाक अहमद का बयान:
धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अशफाक अहमद ने कहा, "नेशनल हेराल्ड का मामला न्यायालय में लंबित है। बावजूद इसके, भाजपा सरकार ने ईडी का दुरुपयोग करते हुए कांग्रेस नेताओं को जबरन जांच में घसीटा है। यह स्पष्ट रूप से मोदी सरकार की प्रतिशोध की राजनीति को दर्शाता है।"

उन्होंने आगे कहा कि जनता महंगाई, बेरोजगारी, पानी-बिजली संकट और आगामी चुनावों में भाजपा की संभावित हार से परेशान है। इसलिए सरकार ऐसे हथकंडों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस पार्टी इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और सड़क से संसद तक विरोध करेगी।

जन समर्थन और स्थानीय नेतृत्व:
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय नेता शामिल हुए। सबने एक स्वर में भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध जताया। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन जोश से भरपूर था।

प्रदर्शन में शामिल प्रमुख चेहरे:
कार्यक्रम में राम किशुन पटेल, देवराज उपाध्याय, सुभाष चंद्र यादव, दिवाकर भारतीय, भुल्लन पटेल, ओमप्रकाश सरोज, राकेश पासवान, महबूब राईन, मनोज पासी, मोहम्मद निज़ाम, राम गरीब, शदाब अहमद, गिरधारी लाल गौतम, अनवर अली, कल्लन भाई, भीम मिश्रा, कार्तिकेय पाण्डेय, मोहम्मद फारुक, अमित पटेल, छोटे लाल पटेल, घनश्याम पटेल, रामजी पटेल, अखिलेश कुमार, मोहम्मद तौसीफ, संदीप कुमार, मोहम्मद नईम, शमशुल कमर, मोहम्मद इब्राहीम, गोविंद सिंह, संतोष पाण्डेय समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।