डीएम ने 14 महिला व 50 पुरुष कुल 64 होमगार्ड को आपदा मित्र प्रशिक्षण के लिए हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने 14 महिला व 50 पुरुष कुल 64 होमगार्ड को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

डीएम ने 14 महिला व 50 पुरुष कुल 64 होमगार्ड को आपदा मित्र प्रशिक्षण के लिए हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
डीएम ने 14 महिला व 50 पुरुष कुल 64 होमगार्ड को आपदा मित्र प्रशिक्षण के लिए हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अंबेडकर नगर। उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने 14 महिला व 50 पुरुष कुल 64 होमगार्डों को आपदा मित्र प्रशिक्षण हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उन्हें प्रशिक्षण के लिए लखनऊ भेज दिया।

होमगार्डों को राज्य आपदा राहत बल लखनऊ द्वारा 11 जून 2024 से 22 जून 2024 तक 12 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा 02 दिवसीय यात्रा अवधि कुल 14 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर जनपद अम्बेडकर नगर के आम नागरिकों को प्रशिक्षित करेंगे तथा विभिन्न प्रकार की आपदाओं के दौरान बचाव कार्य भी करेंगे।

इस दौरान आपदा विशेषज्ञ सूर्यभान, जिला कमांडेंट होमगार्ड के सहायक ज्ञानचंद यादव, सभी ब्लाकों के होमगार्ड संगठक, आपदा सहायक अविनाश कुमार वर्मा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।