संचार कौशल पारस्परिक संबंधों को मजबूत बनाता है: अमिता सिंह

डायट प्राचार्य अमिता सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ये सभी कौशल शिक्षकों को अपने दायित्वों के निर्वहन में योगदान देंगे।

संचार कौशल पारस्परिक संबंधों को मजबूत बनाता है: अमिता सिंह
संचार कौशल पारस्परिक संबंधों को मजबूत बनाता है: अमिता सिंह

बाराबंकी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में 5 अगस्त से 8 अगस्त तक चलने वाले जीवन कौशल प्रशिक्षण के दूसरे दिन आत्म-जागरूकता कौशल, पारस्परिक संबंध कौशल, भावना प्रबंधन, संचार कौशल को गतिविधियों के माध्यम से इस तरह सिखाया गया, जिससे शिक्षक भी अपने स्कूल के बच्चों में कौशल संबंधी गुण विकसित कर सकें।

डायट प्राचार्य अमिता सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ये सभी कौशल शिक्षकों को अपने दायित्वों के निर्वहन में योगदान देंगे। संचार कौशल हमारे पारस्परिक संबंधों को मजबूत बनाता है। दोनों कौशलों के विकास से बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा।

इमोशन मैनेजमेंट के माध्यम से हम जितना तनाव से दूर रहेंगे उतना ही बेहतर तरीके से हम बच्चों के सर्वांगीण विकास में, उन्हें हुनरमंद बनाने में मदद कर पाएंगे। प्रशिक्षण प्रभारी कीर्ति अवस्थी, संदर्भदाता अमित राय, महेंद्र यादव (डायट प्रवक्ता), संदर्भदाता श्रीमती प्रीति वर्मा, लक्ष्मी सिंह, महिमा सिंह, अमरजीत सिंह, सीमा सालवानी धर्मराज, (एसए) ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जीवन कौशल की समझ विकसित करने में मदद की। प्रशिक्षण में राहुल सिंह सूर्यवंशी, सुकेश रंजन श्रीवास्तव, आनंद यादव, जहीर अहमद, गीतांजलि सिंह यादव, शिखा साहू आदि मौजूद रहे।