राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' का दूसरा गाना 'दम तू दिखा जा' हुआ रिलीज
ग्लोबल स्टार राम चरण और कियारा आडवाणी की अपकमिंग पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'गेम चेंजर' का दूसरा गाना 'दम तू दिखा जा' आज, 30 सितंबर को रिलीज हो गया है
ग्लोबल स्टार राम चरण और कियारा आडवाणी की अपकमिंग पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'गेम चेंजर' का दूसरा गाना 'दम तू दिखा जा' आज, 30 सितंबर को रिलीज हो गया है। गाने में राम चरण का जबरदस्त एनर्जेटिक अंदाज नजर आ रहा है। इससे पहले फिल्म का पहला गाना 'जारागंडी' रिलीज हुआ था, जिसने भी काफी लोकप्रियता हासिल की थी। अब 'दम तू दिखा जा' भी राम चरण के फैंस के बीच धूम मचा रहा है।
इस गाने को सिंगर नकाश अजीज ने अपनी आवाज दी है, संगीत थामन एस का है और इसके बोल अनंत श्रीराम ने लिखे हैं। 'दम तू दिखा जा' में राम चरण पूरी ऊर्जा के साथ नजर आते हैं, जिसमें उन्होंने स्काई ब्लू शर्ट और लाइट ग्रे पैंट पहनी है। गाने को पॉपुलर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है, जो गाने की धमाकेदार प्रस्तुति को और भी खास बनाता है।
What's Your Reaction?