सनातन धर्म पर अभद्र टिप्पणी बर्दास्त नही - संतोष सिंह
सनातन धर्म के खिलाफ किसी ने अभद्रता की है, अनर्गल टिप्पणी की है उसका परिणाम बुरा ही हुआ है

निर्मल सैनी
लखनऊ| इतिहास गवाह है जब-जब सनातन धर्म के खिलाफ किसी ने अभद्रता की है, अनर्गल टिप्पणी की है उसका परिणाम बुरा ही हुआ है यह बात हिंदू जागरण मंच के जिला सहसंयोजक संतोष कुमार सिंह ने कही।
रहीमाबाद क्षेत्र के ससपन मजरे अटेर गांव के निकट सिद्ध पीठ मां बाराही देवी मंदिर पर शुक्रवार को हिंदू जागरण मंच के जिला सहसंयोजक संतोष कुमार सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे वहां पर उन्होंने तमिल नाडू के मंत्री के बेटे उदय निधि स्टालिन व अन्य दो लोगों का सनातन धर्म के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी के बारे में विरोध जताया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म पर अभद्र टिप्पणी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कार्यकर्ताओं ने मंदिर की सीढ़ियों पर सनातन धर्म के विरोधियों के चित्र का पायदान डाला। संतोष कुमार सिंह ने बताया कि राजनीतिक लाभ के लिए कुछ लोग सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं जिसका हिंदू जागरण मंच एकजुट होकर विरोध करेगा और उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगा। इस मौके पर मौजूद दिनेश सिंह पूर्व प्रधान सुनील सिंह मोहित सिंह अखिलेश सिंह भक्त राज रामपाल जी डॉ अवधेश सिंह मनोज सिंह अर्कवंसी राजन सिंह विश्व हिंदू परिषद जिला कार्याध्यक्ष भूपेंद्र अर्कवंशी ने कहा कि बजरंग दल सनातन धर्म का अपमान सहन नहीं करेगा। सनातन धर्म का अपमान करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।