कुष्ठ आश्रम पर 50 लाभार्थियों को भोजन फल का वितरण

अक्टूबर 8, 2024 - 16:44
 0  65
कुष्ठ आश्रम पर 50 लाभार्थियों को भोजन फल का वितरण
कुष्ठ आश्रम पर 50 लाभार्थियों को भोजन फल का वितरण

प्रयागराज। सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत आज लायंस क्लब इलाहाबाद सिटी के अध्यक्ष एमजेएफ लायन अनूप सिंह के नेतृत्व में कुष्ठ आश्रम निकट बड़े हनुमान जी मंदिर बंधवा प्रयागराज पर ल लगभग 50 लाभार्थियों को भोजन, फल एवं मिष्ठान  तथा कुछ धनराशि आदि का वितरण किया गया।

उपरोक्त कार्यक्रम में क्लब सचिव एमजेएफ लायन अचल अग्रवाल  क्लब कोषाध्यक्ष लायन रामजी केसरी,प्रथम उपाध्यक्ष लायन संजीव तिवारी एवं क्लब की सदस्या लायन रमा तिवारी  मौजूद रहीं। क्लब की जनसंपर्क अधिकारी लालू मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि कल भी सेवा कार्य किया जाएगा। सेवा कार्य में सहयोग करने वाले सदस्यों के प्रति सदन में धन्यवाद और आभार प्रस्तुत किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow