गुरूदेव के जन्मदिन पर निकाली प्रभात रैली
जैनुल आब्दीन प्रयागराज। विश्वविख्यात कवि, साहित्यकार,दार्शनिक और भारतीय साहित्य में एशिया के प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर के जन्मदिवस पर प्रातःकाल जगत तारन गोल्डेन जुबिली स्कूल के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षिकाओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई जो कि गुरुदेव के गीतों व कविताओं का गान करते हुए विद्यालय प्रांगण से रबीन्द्र नाथ टैगोर की प्रतिमा, टैगोर टाऊन तक पहुँची। वहां विद्यार्थियों व शिक्षक शिक्षिकाओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।

विद्यालय परिसर में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से उन्हें भावांजलि दी। कार्यक्रम का प्रारंभ में गुरुदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि से प्रारम्भ हुआ। तत्पश्चात प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक समन्वयिकाओं तथा शिक्षिकाओं ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस क्रम में प्राथमिक स्तर की छात्राओं ने गुरुदेव द्वारा रचित 'बोन्धु आमार गीत पर तथा माध्यमिक की छात्राओं ने उनके प्रसिद्ध गीत ऐकला चलो रे' पर अपने सधी हुई मुद्राओं व भाव-भंगिमाओं से नृत्य प्रस्तुति दी। छात्रा कृषिका यादव ने भाषण प्रस्तुति द्वारा ने गुरुदेव के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा भारतीय साहित्य में उनके योगदान को प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने गुरुदेव द्वारा रचित 'वेयर द मांइड इज विदाऊट फियर कविता का सस्वर वाचन व विद्यालय के क्वायर ग्रुप ने रबीन्द्र संगीत' की सुमधुर प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विभाग की वरिष्ठ शिक्षिका माधुरी श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थी व शिक्षक-शिक्षिका आदि उपस्थित रहे।