रामनवमी पर प्रयागराज के मंदिरों में गूंजे रामायण और भजनों के सुर, भक्ति में डूबे श्रद्धालु

प्रयागराज में रामनवमी पर रामायण पाठ, सुंदरकांड, भजन और हवन जैसे भक्तिमय कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़।

रामनवमी पर प्रयागराज के मंदिरों में गूंजे रामायण और भजनों के सुर, भक्ति में डूबे श्रद्धालु
रामनवमी पर प्रयागराज के मंदिरों में गूंजे रामायण और भजनों के सुर, भक्ति में डूबे श्रद्धालु

(जैनुल आब्दीन)

प्रयागराज। श्रीराम नवमी के पावन पर्व पर प्रयागराज जनपद के विभिन्न हनुमान मंदिरों और शक्तिपीठों में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने अखंड रामायण पाठ, सुंदरकांड, देवी गायन, भजन और हवन-आरती के माध्यम से प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव को उल्लासपूर्वक मनाया।

मां अलोपी देवी मंदिर, मां कल्याणी देवी मंदिर, काली सड़क हनुमान मंदिर, ग्राम गोहरी का शिव-हनुमान मंदिर, बखशेड़ा सिकंदरा का प्राचीन हनुमान मंदिर, बगरहा करछना का श्रीराम हनुमान मंदिर, बलापुर का श्रीराम मंदिर, बंधवा मेजा और समहन टिकुरी के हनुमान मंदिर, तथा करमा बाजार बारा हनुमान मंदिर में बीते दिन से भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इन धार्मिक आयोजनों में मण्डलियों के माध्यम से रामायण पाठ, सुंदरकांड, भजन, देवी गायन, हवन और आरती का भव्य आयोजन हुआ, जिनमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, मंदिर प्रबंधकों, श्रद्धालुओं और भजन मंडलियों की बड़ी भागीदारी रही।

शासन और प्रशासन के निर्देशों के अनुसार, प्रमुख मंदिरों में उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के कलाकारों और स्थानीय भजन मंडलियों द्वारा विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं।

इस आयोजन में प्रमुख रूप से गुलाम सरवर (पाण्डुलिपि अधिकारी), राकेश कुमार वर्मा, हरिश्चन्द्र दुबे, विकास यादव, अजय मौर्य, शुभम कुमार सहित अनेक श्रद्धालु सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और गूंजते जय श्रीराम के जयघोषों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।